वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण पर अस्सी घाट पर दीपोत्सव का आयोजन हुआ। जय मां गंगा सेवा समिति और ब्रह्मराष्ट्र एकम की ओर से दीपोत्सव में घाट पर 11 हजार दीप जलाये गये। बीएचयू के विद्यार्थियों ने श्रीराम पर आधारित रंगोली बनाई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए राम मंदिर की प्रतिकृति रखी गई थी। मुख्य अतिथि श्रीकुल पीठ के पीठाधीश्वर डॉ. सचिन्द्रनाथ महाराज ने कहा कि यह सुअवसर 500 वर्षों बाद आया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता तीर्थ पुरोहित बलराम मिश्र ने की। इस दौरान छात्राओं आंचल, निहारिका, मुस्कान, श्रुति, प्राची, करुणा, विकास पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...