वाराणसी, सितम्बर 30 -- अस्सी घाट पर मंगलवार दोपहर गंगा में गोरखपुर के चरगहवा निवासी 22 वर्षीय निशा डूब गई। जबकि दंपति समेत तीन बचा लिए गए। युवती की तलाश में एनडीआरएफ की टीम जुटी है। निशा अंबेडकर नगर के अखिलेश के साथ घाट पर आई थी। दोनों गंगा में स्नान कर रहे थे। इस दौरान डूबने लगे। पास मौजूद ददरा कुड़वा मेहदावल संत (कबीरनगर) निवासी महेश पांडेय और उनकी पत्नी गौरी ने दोनों को बचाने की कोशिश की और खुद भी डूबने लगे। आसपास के चार पांच नाविक पहुंचे और दंपति तथा अखिलेश को गंगा के बाहर निकाला, जबकि निशा डूब गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...