प्रयागराज, दिसम्बर 6 -- प्रयागराज। ऐसे मतदाता जो प्रपत्र भरने से इनकार कर रहे हैं वो सबसे बड़ी परेशानी बन गए हैं। बताया जा रहा है कि इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा क्षेत्र और दक्षिण विधानसभा में ऐसे वोटरों की संख्या बहुत अधिक है। अनुमान है कि लगभग दो लाख मतदाताओं ने इसके लिए इनकार कर दिया है। हालांकि अंतिम आंकड़ा डिजिटाइजेशन के बाद ही मालूम चल सकेगा। यह पूछने पर कि किस विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदाता ऐसे हैं पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है। लेकिन यह सही है कि कुछ मतदाताओं ने प्रपत्र वापस किया है। डीएम ने बताया कि ऐसे मतदाताओं के घर बीएलओ तीन बार तक जाएंगे और इसके बाद वो प्रपत्र पर रिफ्यूजल लिख देंगे। जिनका नाम प्रकाशित आलेख्य में नहीं होगा। उन्होंने पश्चिम और दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से यह अपील...