बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- अनूपशहर। भारत सरकार द्वारा संचालित अस्मिता खेलो इंडिया सिटी जनपदीय योग प्रतियोगिता जेपी विद्या मंदिर में आयोजित की गई। जिसमें जनपद की 40 स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जेपी विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य नीना चतुर्वेदी ने बताया कि भारत सरकार ने खेलो इंडिया सिटी लीग के माध्यम से गांव और शहरों के योग खिलाड़ी को करियर बनाने के लिए प्लेटफॉर्म दिया है। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन बुलंदशहर के द्वारा संपन्न की गई। प्रतियोगिता में जनपद के 40 स्कूलों के 250 बच्चों ने प्रतिभाग किया। अंडर 18 आर्टिस्टिक सिंगल इवेंट में जेपी विद्या मंदिर सिटी केंपस की चारुषि प्रथम, जेपी यूनिवर्सिटी तनिष्क शर्मा द्वितीय, एलडीएवी की भूमिका सिंह, तृषा पाठक, एनी ढाका, प्रियांशी पाल व मा...