मैनपुरी, सितम्बर 10 -- उमस भरी गर्मी और कब तक सताएगी ये अभी तय नहीं है लेकिन लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मौसम जनित बीमारियों का प्रकोप लोगों को सता रहा है। वायरल फीवर के मरीजों की संख्या कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है। सुबह होते ही अस्पताल खुलता है और मरीजों की लाइन लग जाती है। सबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक जिला अस्पताल में मरीजों का मेला सा लगता है। बुखार, बदन दर्द, आंखों और त्वचा संबंधी बीमारियों से जुड़े मरीजों की भरमार हो गई है। डॉक्टर कह रहे हैं कि गर्मी से बचाव और उचित खान पान से ही बीमारियों से बचा जा सकेगा। जिला अस्पताल बुधवार की सुबह खुला तो मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। दवा काउंटर पर जितनी भीड़ थी उतनी भीड़ से कहीं अधिक भीड़ पंजीकरण काउंटर पर लगी हुई थी। ओपीडी के अंदर और ओपीडी के बाहर भी मरीजों का मेला लगा नजर आया। मरीजों...