फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 24 -- नवाबगंज । नगला दुर्गा गांव निवासी ज्योती सोमवार को करीब साढ़े बारह बजे सीएचसी पर दवा लेने आई थीं। उसने अपनी साइकिल को बाहर खड़ा किया और दवा लेने चली गईं। इसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने मौका पाकर उसकी साइकिल चुरा ली। इसको लेकर पुलिस को सूचना दी गई। सीएचसी पर सीसीटीवी कैमरों की कमी है। जिसका फायदा उठाकर चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने ज्योती की शिकायत पर जाँच शुरू कर दी है और जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...