लखनऊ, मई 21 -- रहीमाबाद, संवाददाता। रहीमाबाद के भतोइया में बुधवार शाम ट्रक ने बाइक सवार टेलर को रौंद दिया। हादसे के वक्त टेलर अस्पताल में भर्ती भतीजे से मिल कर सण्डीला जा रहा था। 21 जून को युवक की शादी है। ऐसे में परिवार में मातम पसर गया। वहीं, रहीमाबाद में हुए एक अन्य सड़क हादसे में अधेड़ घायल हो गया। सण्डीला निवासी दिलशाद (30) खाड़ी देश में टेलर का काम करता था। 21 जून को दिलशाद का निकाह तय है। इसके चलते वह खाड़ी देश से घर आया था। रिश्तेदार शावेज ने बताया कि अस्पताल में भतीजा भर्ती है। दिलशाद उसकी ही खैरियत लेने अस्पताल आया था। शाम को बाइक से वापस जा रहा था। भतोइया गांव के पास पहुंचने पर ट्रक ने दिलशाद को रौंद दिया। वहीं, रहीमाबाद के रसूलाबाद में कार की टक्कर लगने से दिलावर नगर निवासी अशोक कुमार (50) गम्भीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्...