नोएडा, जनवरी 10 -- नोएडा। सेक्टर-39 थानाक्षेत्र स्थित जिला अस्पताल से लापता युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसे एक सामाजिक संस्था ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाया था। वहीं से वह गुम हो गई थी। मामले में सामाजिक संस्था के लोगों ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार रात को दिल्ली से युवती को सकुशल बरामद कर लिया । सड़क पर युवक मूर्छित अवस्था में मिला नोएडा। एक्सप्रेसवे थानाक्षेत्र के एडवांट बिल्डिंग के पास एक युवक सड़क पर मूर्छित अवस्था में मिला। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस को आशंका है कि मादक पदार्थ के ज्यादा सेवन के चलते वह मूर्छित होकर सड़क पर गिर गया होगा। युवक की पहचान न...