गुड़गांव, अप्रैल 20 -- गुरुग्राम। सेक्टर-90 स्थित आर्वी अस्पताल से एक महिला ने एक बैग चुरा लिया। इस बैग में लेपटॉप, पर्स, क्रेडिट कार्ड आदि सामान था। बैग उठाते हुए महिला सीसीटीवी में कैद हुई है। थाना खेड़की दौला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुशांत लोक एक के ए ब्लॉक निवासी अमृता श्रीनिवासन ने थाना खेड़की दौला में शिकायत दी कि अस्पताल प्रबंधन के कहने पर वह इस अस्पताल में एक वीडियो शूट के लिए गई थी। अस्पताल प्रबंधन ने उसे एक कमरा दिया था, जहां उसने अपना बैग रख दिया। काम खत्म होने के बाद जब वह बैग लेने के लिए गई तो वह चोरी हो चुका था। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसका बैग एक महिला लेकर जाते हुए दिख रही है। अस्पताल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज लेकर इस महिला ने पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला की तलाश ...