अंबेडकर नगर, जून 4 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अवैध रूप से संचालित अस्पताल में मरीज की हड्डी का ऑपरेशन करना संचालक व चिकित्सक पर भारी पड़ा। ऑपरेशन के बाद भी समस्या जस की तस बनी रहने पर पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई, तो सीएमओ डॉ संजय शैवाल ने पहले तो नोटिस जारी किया, लेकिन उचित जवाब न मिलने पर संचालक पर पांच लाख, जबकि ऑपरेशन करने वाले दो चिकित्सक, ओटी टेक्नीशियन व एएनएम पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। संचालक को चेतावनी दी कि यदि 30 दिन के अंदर जुर्माना नहीं जमा किया, तो अस्पताल पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। जलालपुर तहसील निवासी रवि कृष्ण ने सीएमओ को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि उनके पिता विजय बहादुर के पैर में फ्रैक्चर था। जलालपुर स्थित अमनदीप अस्पताल में उनका इलाज कराया। 23 फरवरी को डॉ संजय कुमार सिंह व डॉ सै मोहम्मद रजा ने ऑपरेशन कि...