देवरिया, दिसम्बर 6 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। खामपार पुलिस ने माधोछपरा व परोहा में अवैध अस्पताल का सील ताला तोड़कर ओपीडी चलाने वाले संचालक एमएम अंसारी के विरुद्ध शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई प्रभारी चिकित्साधिकारी भाटपाररानी डॉक्टर इमाम हुसैन सिद्दीकी की तहरीर पर की है। 1 दिसंबर को माधोछापर में चल रहे अवैध अस्पताल में ऑपरेशन के बाद एक प्रसूता की मौत हो गई थी। जिसके बाद इस अस्पताल को सील कर दिया गया था। इस अस्पताल का संचालक परोहा में भी एक अस्पताल चलाता था। उसे एक सप्ताह पहले सील किया गया था। सील तोड़ कर दोनों अस्पतालों को चलाने की शिकायत मिलने पर 3 दिसंबर को एसीएमओ पीके सिन्हा जांच करने पहुंचे। जांच में शिकायत सही मिली। दोनों अस्पतालें की सील तोड़ कर उन्हें संचालित किया जा रहा था। इसके बाद चिकित्सा प्रभारी भाट...