जमशेदपुर, मई 11 -- जमशेदपुर । एमजीएम अस्पताल साकची को डिमना में शिफ्ट करने को लेकर सोमवार को बैठक होगी। प्राचार्य और उपाधीक्षक की अध्यक्षता में सभी विभाग के अध्यक्ष बैठक में उपस्थित होंगे और अपनी आवश्यक आवश्यकताओं की सूची को सामने प्रस्तुत करेंगे ताकि उनकी जरूरत को पूरी कर जल्द से जल्द अस्पतालों को शिफ्ट किया जा सके। इसी को लेकर शनिवार को इन लोगों की बैठक हुई थी जिसमें कहा गया था कि उनकी वैसी जरूरत की सूची तैयार कर प्राचार्य को प्रस्तुत की जाए जिससे अस्पताल शिफ्ट करने में सुविधा हो और विभागों को भी परेशानी नहीं हो। इसी को लेकर यह बैठक सोमवार को एमजीएम अस्पताल परिसर में होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...