सीतामढ़ी, मई 14 -- नरकटियागंज। दिव्यंगता जांच शिविर का आयोजन मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। शिविर में करीब पांच दर्जन दिव्यांगों की जांच की गई। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप में विभिन्न तरह की दिव्यांगता की जांच की गई। आंख से संबंधित दिव्यांगजनों के बेतिया रेफर किया गया। वहां उनकी जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...