बहराइच, जून 20 -- तेजवापुर। शुक्रवार को तेजवापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरवा में सुबह दस बजे बिजली गुल हो गई। मरीज पसीने में तर बतर रहे। प्रसव केंद्र पर इन्वर्टर चालू कर किसी तरह राहत देने का काम हुआ। बारिश होने की वजह से लगभग 12 घंटों से बिजली नहीं है। सीएचसी पर लगे इन्वर्टर डिस्चार्ज हो गये। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना कि बारिश होने की वजह से लगभग 12 घंटों से बिजली नहीं है। लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है जिससे इन्वर्टर भी सही चार्ज नहीं हो पाते हैं। बिजली न रहने पर सीबीसी,एचबीएवनसी, माइक्रोस्कोपी की जांच भी नहीं हो पाती है। सीएचसी अधीक्षक डॉ अभिषेक अग्निहोत्री ने बताया कि इर्न्वटर की व्यवस्था है। जनरेटर है लेकिन वैक्सीन के लिए है। ज्यादा जरूरत पड़ने पर जनरेटर चलाया जाता है। सोलर पैनल के लिए कई बार संबंधित विभाग को पत्राचार किया ग...