जमुई, दिसम्बर 5 -- झाझा। निज प्रतिनिधि समय : 11:50 बजे, सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रूपये खर्च किए जा रहे हैं। जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था की जा रही है। बावजूद अस्पतालों में सुविधाओं की कमी है। झाझा प्रखंड मुख्यालय में जो पुर्व में रेफरल अस्पताल के नाम से जाना जाता था वह अब पी एच सी हो गया है। अस्पताल में जरूरी सुविधाओं की कमी से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। इसके साथ ही बीमार मरीजों का इलाज कराने आने वाले परिजनों को भी तबीयत बिगड़ जा रही है। इस अस्पताल में दूरदराज के गांवों से लोग पहुंचते हैं। इनमें अधिकांश मध्यम व गरीब परिवार के लोग होते हैं। ओपीडी में प्रतिदिन लगभग सैकड़ों मरीजों का रजिस्ट्रेशन होता है। साथ ही इतनी संख्या में परिजन भी आते हैं। लेकिन इनके सामने आधारभ...