हरिद्वार, मार्च 20 -- सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच पिछले कई माह से ठप पड़ी हुई है। इसके अलावा आईसीयू आज तक शुरू नहीं किया जा सका। जबकि आईसीयू में तमाम सुविधाएं हैं। अस्पताल में एक फिजिशियन तक नहीं है। रामपुर चुंगी निवासी रियाज कुरैशी, मच्छी मोहल्ला चौक निवासी सलमान ने कहा कि अस्पताल में पहले से कई सुविधाएं नहीं है, जो हैं वह भी ठप पड़ी है। जिससे मरीजों को दिक्कत हो रही हैं। उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों तथा जांच सुविधाओं की मांग को लेकर सीएमओ हरिद्वार को पत्र लिखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...