साहिबगंज, जून 18 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल के मुख्य द्वार स्थित परिवार नियोजन परामर्श केंद्र के पास मंगलवार को अचानक बिजली के तार में आग लग गई। करीब दस मिनट तार धु धु कर जलता रहा। इस दौरान मरीजो में अफरा तफरी मच गया। वही पिंटा कुमार को सूचना जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंचकर में मेन स्विच कटकर दीवार पर चढ़कर बिजली को ठीक किया। मिस्त्री ने बताया ओवरलोड के चलते शॉर्ट सर्किट होने से तार जल गया है। वही तार ठीक कर बिजली बहाल की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...