अलीगढ़, जुलाई 12 -- अलीगढ़। मलखान सिंह जिला अस्पताल में तीमारदारों ने वार्ड प्रभारी से अभद्रता कर दी। बुधवार देररात हुए इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्टाफ के अनुसार, वार्ड सात में एक मरीज भर्ती हुआ था। मरीज से आए तीमारदार आपस में गाली गलौज कर रहे थे। अन्य मरीजों ने विरोध किया तो धमकाने लगे। वार्ड प्रभारी कविता ने समझाने का प्रयास किया तो अभद्रता कर दी। खबर पाकर पुलिस आ गई। तब तक तीमारदार चले गए। सीएमएस डॉ. जगवीर सिंह ने बताया कि अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों को विशेष हिदायत दी गई। वार्डों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...