अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़। दीनदयाल अस्पताल में घायल मरीज को बिना प्राथमिक उपचार दिए मेडिकल कॉलेज रेफर करने के मामले में सीएमएस डॉ. एमके माथुर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति से तीन दिन में रिपोर्ट तलब की गई है। रविवार शाम हैबतपुर निवासी गिरीश शर्मा मारपीट में घायल होकर अस्पताल पहुंचा था। परिजनों का आरोप है कि सिर से खून बह रहा था, इसके बावजूद चिकित्सकों ने पट्टी तक नहीं की और सीधे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मामला सामने आने के बाद सीएमएस ने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है, जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...