मैनपुरी, मई 14 -- जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए बेहतर इंतजाम करने का अभियान शुरू हो गया है। गर्मी के मौसम में मरीजों को कोई असुविधा न हो इसके लिए संसाधन जुटाए जा रहे हैं। इसी के तहत जिला अस्पताल में बीमार मरीजों के मर्ज की जांच के लिए 24 घंटे डिजिटल एक्स-रे की व्यवस्था करवा दी गई है। एक्स-रे की नई मशीन स्थापित करवाई गई है जो दिन हो या रात, जरूरत पड़ने पर मरीजों का तत्काल एक्स-रे करेगी। सीएमएस डा. मदन लाल ने बुधवार को अस्पताल में मरीजों से संवाद किया और विभिन्न कक्षों में जाकर व्यवस्थाएं भी जानी। जिला अस्पताल में वर्तमान में जो डिजिटल एक्स-रे मशीन लगी हुई है, उस एक्स-रे मशीन का संचालन सिर्फ बिजली से ही हो पा रहा था। इसके चलते बिजली न होने की स्थिति में मरीजों को एक्स-रे करवाने में असुविधा हो रही थी। मजबूरन मरीज अस्पताल से बाहर जाकर प्र...