इटावा औरैया, जनवरी 10 -- इटावा,संवाददाता। अब 50 शैय्या अस्पताल में रविवार के दिन भी कुत्ते बंदर काटने के इंजेक्शन लगेंगे। बंदर और कुत्ते काटने की घटनाएं बढ़ने के कारण अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। गुरुवार और शुक्रवार को 55 मरीजों को एंटी रेबीज लगाए गए हैं। पिछले काफी दिनों में कुत्ते व बंदरों काटने की घटनाओं के बढ़ने से लोगों को इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल आने में परेशानी नहीं हुआ। अब रविवार के दिन भी 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए जाएंगे। अब तक सोमवार से लेकर शनिवार तक ही 8 से 2 बजे तक कुत्ता बंदर काटे के पीड़ित मरीजों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए जाते थे। 50 शैय्या अस्पताल के नए सीएमएस डॉक्टर संदीप गुलाटी में बताया कि कभी-कभी शनिवार को कोई अवकाश होने के कारण कई मरीज दोपहर 12 के बाद आते थे। जिन्हें एंटी रेबीज इ...