मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- मैनपुरी। घने कोहरे और सर्द हवाओं के मौसम में रैन बसेरों का हाल जानने के लिए डीएम अंजनी कुमार सिंह अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल परिसर का जायजा लिया और वहां शुरू किए गए रैन बसेरे की व्यवस्थाएं देखी। डीएम ने बस स्टैंड पर बनाए गए रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में अलाव नहीं जल रहा था, डीएम ने अलाव जलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्दी के मौसम में जिले के अफसर को फील्ड में निकलने के निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि सर्दी के मौसम में पात्र वर्ग को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सारी व्यवस्थाएं की जाए। शुक्रवार की रात डीएम अंजनी कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सीएमएस डा. धर्मेंद्र कुमार के साथ व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। जिला अस्पताल में रैन बसेरे का निरीक्षण किया तो सभी ...