फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 9 -- फर्रुखाबाद । बढ़ती सर्दी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है । सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने लोहिया अस्पताल सहित जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया । सीएमओ ने लोहिया अस्पताल में बने रैन बसेरा का भी जायजा लिया और व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जहां भी हीटर, कंबल, मच्छरदानी या अन्य आवश्यक सुविधाओं की कमी है वहां तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । ताकि मरीजों के तीमारदारों को ठंड में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो । सीएमओ ने बताया कि जनपद के सभी सीएचसी केंद्रों पर रैन बसेरे शुरू कर दिए गए हैं जिससे किसी भी मरीज के परिजन को ठंड में रात नहीं बितानी पड़े । उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर हीटर, कंबल, मच्छरदानी आदि क...