बांदा, जुलाई 26 -- बांदा। संवाददाता नरैनी कोतवाली क्षेत्र में करतल मार्ग स्थित प्राइवेट अस्पताल है। यहां शुक्रवार देर रात इलाज को दो पक्ष भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्ष से पांच लोग घायल हुए। सभी सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर हैं। दोनों पक्ष की क्रॉस तहरीर पर 31 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शुक्रवार देर रात लगभग 11:30 बजे मणिपुर गिरवां निवासी आकाश अपने दोस्तों के साथ बागेश्वर धाम जा रहे थे। कुछ लोगों की तबीयत खराब हुई तो वह इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज कराया। इलाज दौरान कुछ बातों को लेकर कहासुनी हो गई। गालीगलौज और फिर मारपीट होने लगी। दोनों तरफ से हुई मारपीट में प्रथम पक्ष के चित्रकूट निवासी अनूप तिवारी, नोएडा निवासी विजय मिश्रा , मणिपुर गिरवां निवासी लालमन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को सीएचसी से जिला...