गोरखपुर, अगस्त 1 -- गोरखपुर। महिला अस्पताल में शुक्रवार को हंगामा हो गया। बताया जाता है कि एक गर्भवती अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर लंबे समय से इंतजार कर रही थी। वह करीब एक घंटे इंतजार के बाद जांच के लिए नंबर न आने से परेशान हो गई। महिला का आरोप है कि अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने उससे अल्ट्रासाउंड कराने के लिए पैसे की मांग की। इतना ही नही मना करने पर उसकी पर्ची ही हटा दी गई। महिला का कहना है कि वह सुबह ही अस्पताल पहुंच गई थी। हंगामा करने पर कर्मचारियों ने महिला को समझाबुझा कर वापस भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...