मेरठ, नवम्बर 11 -- दिल्ली दून हाइवे पर दौराला स्थित आर्यावर्त अस्पताल में उपचार करा रहे सीओ गोरखपुर सुधीर कुमार तोमर का सोमवार को निधन हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए पार्थिव शरीर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। मुजफ्फरनगर के जानसठ रोड निवासी सुधीर कुमार तोमर उत्तर प्रदेश पुलिस में गोरखपुर में सीओ पद पर तैनात थे। सीओ सुधीर कुमार तोमर को परिजनों ने लिवर की बीमारी के चलते आर्यावर्त अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन शव को लेकर मुजफ्फरनगर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...