प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 16 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। फिरोजाबाद में रेलवे में सेवारत अधेड़ की अचानक तबीयत बिगड़ने पर इलाज के दौरान मौत हो गई। अधेड़ का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को होगा। मानिकपुर नगर पंचायत के करीम कला भरचक मोहल्ला निवासी 57 वर्षीय पुत्तन लाल साहू फिरोजाबाद में रेलवे ग्रुप डी ट्रैकमैन के पद पर सेवारत थे। ड्यूटी के दौरान दो दिसंबर को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को भोर में इलाज के दौरान उनकी सांस थम गई। देरशाम मृतक का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि ड्यूटी के दौरान भारी वजन उठाने से दो दिसंबर को उनकी आंत फट गई जिससे हालत बिगड़ी। मृतक के बेटे अतुल गुप्ता ने बताया बुधवार सुबह मानिकपुर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। ...