फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- फरीदाबाद। मुजेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती की गर्भपात के दौरान हालत बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती एक ऑटो चालक द्वारा दुष्कर्म किए जाने से गर्भवती हो गई थी। मुजेसर थाना पुलिस ने शुक्रवार को पीड़ित युवती की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, युवती अपने घर से एक वर्कशॉप में काम करने जाती थी। इस दौरान एक बल्लभगढ़ निवासी ऑटो चालक अनिल ने युवती को अपने जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया। दुष्कर्म किए जाने से युवती गर्भवती हो गई। गर्भवती होने का पता चलने पर युवती को उसकी बहनें किसी डॉक्टर के पास ले गईं। गर्भपात के दौरान युवती की हालत खराब हो गई। 26 सितंबर को युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उसे दिल्ली स्थित अस्पताल ...