बुलंदशहर, जून 24 -- उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराई गई विवाहिता की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस ने बताया कि रविवार की रात में करीब तीन बजे परिजनों ने 36 वर्षीय विवाहिता को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान प्रकाश में आया कि मृतका की शादी को 18 वर्ष हो चुके है। वह काफी दिनों से बीमार चल रही थी। ससुरालियों व मायके के लोगों ने इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...