प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। गर्मी बढ़ने के साथ मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में चिकनपॉक्स के मरीज बढ़ गए हैं। परेशानी की बात यह है कि इसका संक्रमण एक दूसरे में कितनी आसानी से फैल जाता है इसके प्रति जागरूकता के अभाव में पूरा परिवार पीड़ित हो जा रहा है। डॉक्टर मरीज को दवाओं के साथ आइसोलेट (सबसे अलग) करना बहुत जरूरी बता रहे हैं। राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय स्थिति मेडिसिन विभाग की ओपीडी में तैनात डॉक्टर मनोज खत्री का कहना है कि जब से गर्मी बढ़ी है तब से चिकन पॉक्स के 15 से 20 मरीज रोज आ रहे हैं। परेशानी तब बढ़ जाती है जब परिवार के जिस सदस्य को चिकनपॉक्स का संक्रमण होता है उसे आइसोलेट नहीं किया जाता। इससे वह परिवार के अन्य लोगों, बर्तनों, कपड़ों व बिस्तर आदि को छूता रहता है। उससे चिकन पॉक्स के वायरस पूरे परिवार...