रामपुर, नवम्बर 11 -- मौसम में बदलाव होने के बाद भी बीमारियों का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में बुखार, टाइफाइड और खांसी आदि के मरीज सामने आ रहे हैं। दूसरी ओर डेंगू और मलेरिया का भी खतरा बढ़ चुका है। जिले में अब तक डेंगू के 28 मामले मिल चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि बीमारियों से बचने के लिए मच्छरों से बचाव करें और खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...