अल्मोड़ा, अप्रैल 16 -- अग्निशमन विभाग की तरफ से अग्निसुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को स्थानीय अस्पतालों में जागरूकता अभियान चलाया गया। नगर के एमएन श्रीवास्तव हॉस्पिटल में अग्निशमन अधिकारी वंशनारायण यादव ने स्टॉफ एवं कर्मचारियों तथा अन्य लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर के प्रयोग तथा संचालन के बारे में बताया। इससे पहले नगर में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें आम नागरिकों को आग से बचाव के उपाय बताए गए। इस दौरान तमाम फायर कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...