रुडकी, फरवरी 20 -- पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव के चलते सर्दी, जुखाम, बुखार आदि की मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। सिविल अस्पताल में गुरुवार को मौसम खराब होने के बावजूद मरीजों की भीड़ लगी रही। ओपीडी कक्ष के बाहर पूरे दिन उपचार कराने के लिए मरीज नजर आए। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि आजकल सर्दी, जुखाम, बुखार, नजला आदि के मरीज अब लगातार बढ़ रहे हैं। बताया कि पहले जहां 15-20 मरीज आते थे अब इनकी संख्या 40 पार हो गई है। उन्होंने सभी को गर्म कपड़े पहनने और सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...