नोएडा, नवम्बर 21 -- नोएडा। सेक्टर 30 स्थित बाल चिकित्सालय में 20 नवंबर को नवजात शिशु सप्ताह मनाया गया। इस मौके पर बच्चों की सेहत को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय राष्ट्रीय नवजात विज्ञान मंच के अध्यक्ष डॉ. ललन के भारती मौजूद थे। नवजात शिशु सप्ताह हर वर्ष 15 से 21 नवंबर के बीच मनाया जाता है। बाल चिकित्सालय के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बीमार शिशुओं को उच्च गुणवत्ता का इलाज मिलना चाहिए। चिकित्सालय में बच्चों के इलाज की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। उन्हें यहां अच्छा इलाज मिलता है। मुख्य अतिथि ने शिशु के इलाज में मां और पूरे परिवार को भागीदार बनाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर बच्चे की सेहत में सुधार आने की संभावना बढ़ जाती है। इस मौके पर डॉ. रुचि, सीमी दुआ, डॉ. अनुज शर्मा और डॉ. नेहा द...