प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 9 -- प्रतापगढ़। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में पेयजल सप्लाई के लिए बिछाई गई अंडरग्राउंड पाइप फिर फट गई है। इससे मरीज, डॉक्टर, कर्मचारी सभी पानी के लिए परेशान हैं। पानी का टैंकर मंगाया गया है लेकिन उससे शौचालय या ऊपर की मंजिलों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। बीते दो माह से अस्पताल में पेयजल संकट बार-बार हो रहा है। बताया जाता है कि पिछली बार पाइप ठीक से नहीं जुड़ी थी लेकिन ठेकेदार ने रिपोर्ट दे दी थी कि ठीक हो गई है। अब पाइप पूरी फट गई, इससे पानी की सप्लाई ठप हो गई है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरम्मत का काम चल रहा है, समस्या जल्द दूर हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...