अररिया, फरवरी 18 -- त्रिवेणीगंज। अनुमंडलीय अस्पताल में हाथ-पैर टूटे मरीजों के प्लास्टर की व्यवस्था नहीं है। ऐसे मरीजों को अस्पताल के डॉक्टर मरहमपट्टी कर मधेपुरा मेडिकल कॉलेज या सदर अस्पताल रेफर कर देते हैं, जबकि एनएच पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। अस्पताल में पदस्थापित एक डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में हड्डी के डॉक्टर नहीं हैं। इसके कारण ऐसे मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। लोगों ने सीएस से इस दिशा में पहल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...