प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- मेडिकल कॉलेज और उससे जुड़े दोनों अस्पतालों में मरम्मत की प्रक्रिया इतनी धीमी है कि डॉक्टर, मरीज, कर्मचारी सभी परेशान हैं। राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में मरीजों के लिए पेयजल संकट दूर हो पा रहा है और न ही महिला अस्पताल की लिफ्ट ठीक हो पा रही है। मेडिकल कॉलेज पूरे केशवराय परिसर में सीवर लाइन के ओवरफ्लो होने की समस्या से भी निजात नहीं मिल रही है। हालांकि प्रक्रिया सबमें चल रही है। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में पेयजल की सप्लाई करने के लिए बिछाई गई अंडरग्राउंड पाइप पांच दिन पहले फट गई। इससे अस्प्ताल में पानी की सप्लाई ठप हो गई। इसके तीन दिन बाद ठेकेदार और मिस्त्री ने पाइप जोड़ने का काम शुरू कराया। लेकिन, किसी दूसरी पाइप से रिसाव होने से गड्ढे में पानी भरने लगा। हैरानी की बात यह है कि घंटेभर...