सुल्तानपुर, फरवरी 1 -- जयसिंहपुर। बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल में इमरजेंसी सेवा संचालित है। हड्डी के इलाज के लिए अस्पताल में आर्थो सर्जन डा. सोहन स्वरूप शर्मा, डा. अभिनव प्रताप सिंह, डा. जी सी पाठक, डा. धनंजय वर्मा समेत चार हड्डी के चिकित्सक हैं। अस्पताल में इमरजेंसी और ओपीडी में हड्डी से जुड़े मरीजों को एक्सरे की जरूरत पड़ती है मगर अस्पताल में अभी तक एक्सरे मशीन की व्यवस्था नही हो पाई है। शनिवार को भोर में प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे घायल सात श्रद्धालुओं में तीन को एक्सरे की सलाह चिकित्सक ने दी। अस्पताल में एक्सरे मशीन न होने से घायलों ने समाजसेवियों की मदद से बाहर से एक्सरे करवाकर इलाज कराया। सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने बताया की एक्सरे मशीन अस्पताल में स्थापित किए जाने के लिए शासन स्तर पर पैरवी की गई है।

हिंदी हिन्दु...