बिजनौर, अक्टूबर 13 -- नहटौर मार्ग पर निजी चिकित्सालय में नवजात की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों तथा अस्पताल स्टाफ में बहस हो गई, जिससे हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। नहटौर पर एक निजी चिकित्सालय में ग्राम अलीनगर निवासी महिला ने बच्चे को जन्म दिया था। नवजात की मौत हो गई जिस पर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया। पुलिस के अनुसार घटना की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। नोडल अधिकारी डॉ प्रमोद देशवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...