प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में पेयजल सप्लाई पाइप में लीकेज से पैदा हुआ पेयजल संकट शुक्रवार को भी दूर नहीं किया जा सका। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मुताबिक लखनऊ से टीम आकर मरम्मत कार्य में जुटी है। अस्पताल में पानी का टैंकर भी मंगाया है। लेकिन अस्पताल में भर्ती मरीज व उनके तीमारदार तथा ऑपरेशन थिएटर और ओपीडी में डॉक्टर व कर्मचारी हाथ धुलने के लिए भी पानी के लिए परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...