बेगुसराय, अगस्त 29 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में पीसीआई इंडिया के द्वारा नियमित टीकाकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाने हेतु गांव में जीरो डोज प्रोजेक्ट में चिन्हित पांच पंचायत अंतर्गत 10 गांवों के प्रभावशाली व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया। डॉ. आकृति किरण ने बताया कि गर्भवती माताओं एवं जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कराना है। साथ ही, टीका एवं बीमारियो से बचाव की जानकारी दी गयी। जिला समन्वयक पीसीआई कौशल कुमार ने प्रशिक्षण दिया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार, सामुदायिक उत्प्रेरक प्रियंका कुमारी, प्रखंड समन्वयक पीसीआई सुमित कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...