अयोध्या, अक्टूबर 10 -- अयोध्या, संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में हुई धमाके की घटना के बाद मृतक एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचे। मौके पर किसी शव की पहचान नहीं हो पाई। एक सात साल का बालक घायलावस्था में पहुंचा था। जिसकी 15 मिनट इलाज के बाद मौत हो गई। जिला अस्पताल में मृतकों के गांव के लोग भी पहुंचे। घटना के बारें में कोई भी ग्रामीण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिखा। जिला अस्पताल में सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंच गया। मामले के बड़ा होने के कारण अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने फार्मासिस्ट हनुमत दूबे से घटना व अस्पताल आए मृतको के बारें जानकारी हासिल की। मृतको में तीन बच्चे व दो व्यक्ति बताए जा रहे है। बच्चों में एक की उम्र सात तथा दो की उम्र आठ साल व व्यक्तिं में एक 38 व दूसर...