बदायूं, अक्टूबर 10 -- निजी अस्पताल में दवा लेने आए किसान की जेबकतरों ने जेब काटकर 10 हजार रुपया उड़ा दिया। जेब काटकर भागने की कोशिश कमें जेबकतरे को भीड़ ने पकड़कर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पकड़े गये जेबकरते व उसके फरार साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली के महिला थाने के पास का है यहां एक निजी अस्पताल में अलापुर थाना क्षेत्र के म्याऊं के रहने वाले दीवान सिह पुत्र जालिम सिंह ने पुरुष को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह निजी अस्पताल में दवाई लेने गये थे। दवा मेडिकल से खरीदने के लिए लाइन में लगा था। तभी जेब में रखे 10 हजार रुपया जेबकतरे ने निकाल लिए। जब दीवान सिंह ने दवाई के रुपया देने के लिए जेब में हाथ डाला तब रुपया गायब थे। इसके बाद उन्होंने आस पास खोजबीन की तभी जेब कतरे को दीवान सिंह व उनके बेटे ...