बरेली, जनवरी 25 -- मीरगंज। पति द्वारा छत से फेंकी रूबी जिला अस्पताल में जिंदगी को संघर्ष कर रही है। उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर और सिर में गंभीर चोटें हैं। उसकी ससुराल से कोई अस्पताल नहीं पहुंचा। पति को उसके परिजनों ने रविवार शाम गांव के कब्रिस्तान में सुपर्दे खाक किया। चुरई दलपतपुर में शनिवार दोपहर में पति ने विवाद के बाद छत से फेंक दिया था। पति ने उसको छत से फेंकने के बाद घायल रूबी के सिर पर ईंटों से प्रहार किया था। अस्पताल में जिंदगी को संघर्ष कर रही रूबी को देखने रविवार को ससुराल से कोई नहीं पहुंचा। मायके वाले उसकी देखभाल कर रहे हैं। रूबी का एक भाई दिव्यांग है। एक भाई पिता की साइकिल मरम्मत की दुकान संभालता है। एक वर्ष पूर्व उनको पैरालाइसिस हुआ था। उनका इलाज चल रहा है। सभासद सरफराज अली ने बताया रूबी के भाई पिता की बीमारी से टूट चुक...