मऊ, जुलाई 3 -- मऊ। जिला महिला चिकित्सालय में बुधवार को पौधरोपण महाअभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला महिला चिकित्सालय में 1 जुलाई एवं 2 जुलाई को जन्मे शिशुओं के अभिभावकों को सागवान का पौधा एवं ग्रीन गोल्ड प्रमाण पत्र भेंट किया। सामाजिक वानिकी प्रभाग के निदेशक पीके पाण्डेय ने कहा कि यह पौधा न केवल पर्यावरण के संरक्षण में योगदान देगा, बल्कि बच्चों के साथ-साथ यह भी पनपेगा और भविष्य में उनके लिए एक आर्थिक संपत्ति के रूप में कार्य करेगा। अनुमानत: एक सागवान वृक्ष की कीमत 20 वर्षों में लगभग दो लाख रूपए हो जाएगा। इस पहल का उद्देश्य नवजात शिशुओं के जन्म को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ना है, जिससे न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि बच्चों की युवावस्था तक उनके नाम से लगे वृक्ष आर्थिक रूप से भी सहायक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ ड...