प्रयागराज, नवम्बर 9 -- एयरपोर्ट क्षेत्र स्थित एक अस्पताल के संचालक से मारपीट और तोड़फोड़ का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने अस्पताल में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। मामले में अस्पताल संचालक ने एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कौशाम्बी में सरायअकिल के म्योहरिया निवासी सुनील कुमार एयरपोर्ट क्षेत्र के पीपलगांव में टिया वानी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल चलाते हैं। उनकी तहरीर के मुताबिक 22 अक्तूबर की दोपहर प्रीतम नगर धूमनगंज निवासी आरवी दिवाकर अपने बेटे व दो अन्य के साथ चैंबर में घुसकर उनके साथ मारपीट की और वहां रखे चिकित्सीय यंत्र तोड़ दिए। आरवी दिवाकर ने उनका गला दबाने की कोशिश की। स्टॉफ के बीचबचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...