कौशाम्बी, मई 24 -- जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में देर रात दबंग ने नर्स पर हमला बोल दिया। बातचीत के दौरान अचानक दबंग ने उसको पीटना शुरू किया। चीख-पुकार सुनकर लोग बाहर आए तो दबंग भाग निकला। दूसरे दिन दबंग ने अपने साथियों के साथ नर्स के घर में घुसकर हमला किया। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के पूरबसरावां गांव की सोनम देवी जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती है। बुधवार की रात करीब 11 बजे वह काउंटर पर अकेले बैठी थी। इसी दौरान एक दबंग वहां आया। पूछताछ के दौरान ही उसने सोनम पर हमला बोल दिया। अचानक उसको वह बेरहमी से पीटने लगा। ताबड़तोड़ कई थप्पड़ जड़ दिए। सोनम के शोर मचाने पर स्टाफ आया तो दबंग धमकी देते हुए भाग निकला। अस्पताल संचालक को जानकारी देकर सोन...