गाज़ियाबाद, जून 11 -- गाजियाबाद। प्रदेश के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप बुधवार को अचानक संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल पहुंचे और निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में गंदगी और जगह-जगह गड्ढे देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और जल्द सुधार के निर्देश दिए। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कुमार कश्यप संजयनगर के संयुक्त अस्पताल पहुंचे। जहां उनकी एस्कॉर्ट का चालक अमित पांडेय भर्ती है। चालक को मंगलवार दोपहर उल्टी-दस्त और पेट में दर्द की शिकायत पर भर्ती किया गया था। ट्रामा सेंटर में भर्ती अमित का हालचाल जानने के बाद मंत्री ने अस्पताल के वार्डों और चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण शुरू कर दिया। इमरजेंसी के रजिस्टर चेक किए। उन्होंने इमरजेंसी में अपना ब्लड प्रेशर भी चेक कराया। साथ ही स्टाफ से उपचार के दौरान आ...