काशीपुर, अप्रैल 26 -- बाजपुर, संवाददाता। वरिष्ठ सर्जन डा. हरिओम पांडे ने अस्पताल परिसर में उनकी कैंटीन पर कब्जा करने का आरोप एक महिला पर लगाया है। शनिवार को कोतवाली पहुंचे डॉक्टर ने बताया कि जब महिला से कैंटीन खाली करने को कहते हैं तो वह झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। डॉ. पांडे ने बताया कि अस्पताल कैंटीन को 30 हजार रुपये प्रतिमाह के किराये पर महिला को उन्होंने दिया था। अनुबंध का समय समाप्त होने के बाद भी महिला कैंटीन को खाली नहीं कर रही है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...