बुलंदशहर, जुलाई 2 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की पुत्री नगर के एक अस्पताल में काम करती है। आरोप है कि गांव अरनिया का रहने वाला युवक उसे अपने साथ ले गया है। बताया गया कि दोनों को दादरी में देखा गया है। लापता युवती की पिता ने कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी लड़की एक अस्पताल में काम करती है और रोजाना घर से अस्पताल जाती है। बताया कि उसकी लड़की सुबह 9 बजे अस्पताल नहीं पहुंची। सभी जगह उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। तलाश करने के दौरान जानकारी मिली है कि उसे अरनियां क्षेत्र के गांव हैदरनगर सदकौला निवासी आशीष पुत्र छोटेलाल के साथ ले गया है। साथ ही यह भी पता चला कि दोनों दादरी में हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...